
Indian Railways: झारखंड के हजारीबाग टाउन में लगा Wi-Fi, अब तक 6 हजार स्टेशन हुए इस सुविधा से लैस
Zee News
भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों और आम जनता को डिजिटल सिस्टम से जोड़ने के लिए दूर-दराज के स्टेशनों पर वाई-फाई (Wi-Fi) सुविधा के विस्तार का काम जारी रखे हुए है.
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों और आम जनता को डिजिटल सिस्टम से जोड़ने के लिए दूर-दराज के स्टेशनों पर वाई-फाई (Wi-Fi) सुविधा के विस्तार का काम जारी रखे हुए है. पूर्व मध्य रेलवे के तहत आने वाले झारखंड राज्य के हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन (Hazaribagh Station) पर रविवार को वाई-फाई चालू कर दिया गया. इसके साथ ही वाई-फाई सुविधा से लैस रेलवे स्टेशनों की संख्या देश में 6,000 पर पहुंच गई है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जनवरी 2016 में मुंबई रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई (Wi-Fi) की सुविधा शुरू करके इस अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद पश्चिम बंगाल का मिदनापुर देश का 5000वां रेलवे स्टेशन बना, जिसे वाई-फाई से लैस किया गया. वहीं अब झारखंड का हजारीबाग रेलवे स्टेशन यह सुविधा वाला देश का 6000वां रेलवे स्टेशन बन गया है. रविवार को ही ओडिशा राज्य के अंगुल जिले के जरापाड़ा स्टेशन को भी वाई-फाई से लैस किया गया है.More Related News