
Indian Railway's News: मूवेबल फ्रेशवॉटर टनल एक्वेरियम की KSR Bengaluru में शुरुआत, जानें खूबियां
Zee News
यात्रा अनुभव को सुखद बनाने के साथ ये पहल भारतीय रेलवे की कमाई का जरिया भी बनेगी. इसकी एंट्री फीस 25 रुपए/यात्री है. रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में इसे आम जनता के लिए खोला गया. एक बच्ची समृद्धि जैन को इसकी पहली विजिटर बनने का मौका मिला.
बैंगलुरू: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने मुसाफिरों और सैलानियों को एक यादगार अनुभव प्रदान करने और स्टेशन पर उनके प्रतीक्षा समय को सुखद बनाने के मकसद से भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (IRSDC) ने एचएनआई एक्वाटिक किंगडम (HNI Announces aquatic kingdom) के सहयोग से केएसआर रेलवे स्टेशन (KSR Bengaluru) पर विभाग का पहला मूवेबल फ्रेशवॉटर टनल एक्वेरियम (Water tunnel aquarium) बनाया है. इसे आम जनता के लिए आज यानी 1 जुलाई 2021 से खोल दिया गया है. यह एक्वेरियम अमेजन रिवर कॉन्सेप्ट पर आधारित है. ये अपनी तरह का अनूठा एक्वेटिक पार्क है जो यात्रियों को एक अलग विजुअल ट्रीटमेंट देने के साथ सुखद अनुभव प्रदान करेगा.More Related News