
Indian Railway: कोरोना जांच से बचने के लिए Buxar रेलवे स्टेशन पर भगदड़, वीडियो हुआ Viral
Zee News
बक्सर (Buxar) स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें दिख रहा है कि ट्रेन से उतरे मुसाफिर सामान लिये तेजी से भाग रहे हैं. ये वीडियो बीते गुरुवार की रात का है जिसके साथ दावा किया जा रहा है लोग कोरोना (Coronavirus ) जांच से बचने के लिए भाग रहे थे.
नई दिल्ली: पिछले साल दुनिया में एक साथ काबिज हुई कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का दंश अभी तक जारी है. हालात के आगे इंसान की लाचारी की बात करें तो तस्वीरें देख अच्छे अच्छों का कलेजा कांप उठेगा. इसबीच एक दुखद स्थिति ये भी है कि अगर किसी तरह जान बच गई तो बेरोजगारी या कामधंधा ठप होने की वजह से भूख से मरने का डर सता रहा है. ऐसे में गरीब और प्रवासी मजदूरों पर कोरोना की सबसे ज्यादा मार पड़ी जो देश में संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) की आशंका के बीच अपने घर लौटने की जल्दी में किसी तरह के कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. बक्सर स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें दिख रहा है कि ट्रेन से उतरे मुसाफिर सामान लिये तेजी से भाग रहे हैं. ये वीडियो बीते गुरुवार की रात का है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि बक्सर स्टेशन से भाग रहे लोग महाराष्ट्र के पुणे से आई ट्रेन (पुणे-पटना) में सवार होकर पहुंचे थे.More Related News