
Indian Navy: समंदर में बढ़ेगी देश की ताकत, एयरक्राफ्ट कैरियर INS Vikrant को लेकर आई बड़ी खबर
Zee News
Floating island Onboard INS Vikrant: भारत की स्थिति हिंद महासागर के बीचोबीच है. ये रूट दुनिया के ज्यादातर व्यापारिक समुद्री मार्गों का प्रमुख केंद्र है. भारतीय नौसेना की यहां मौजूदगी दुनिया के हर बड़े देश पर असर डालती है. चीन (China) इसे बखूबी जानता है इसलिए सशंकित रहता है.
नई दिल्ली: देश के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) के पहले सी ट्रायल के बाद अब उम्मीद है कि अगले साल अगस्त में ये भारतीय नौसेना (Indian Navy) में शामिल हो जाएगा. 262 मीटर लंबे इस जंगी जहाज की डिजाइन स्वदेशी है जिसे भारत में बनाया गया है. ये देश सबसे बड़ा जहाज है. 1999 में पहली बार स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर पर भारतीय नौसेना ने काम करना शुरू किया. करीब दस साल बाद 2009 में इसकी नींव पड़ी. ये पहला मौका था जब देश के किसी शिपयार्ड पर सबसे बड़ा और जटिल तकनीक का जहाज बन रहा था. पूरी तरह स्वदेशी इस जहाज में इस्तेमाल कई गई स्टील भी भारत में बनाई गई थी. 12 अगस्त 2013 को इसे लॉन्च किया गया यानि इसका ढांचा तैयार कर लिया गया.More Related News