
Indian Navy: अब चीनी नौसेना को समुद्र में डुबोने की तैयारी, जानें क्या है भारत का 'मिशन 2035'
Zee News
Indian Navy: भारतीय नौसेना का 2035 तक 175 युद्धपोत शामिल करने का लक्ष्य है. नौसेना हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी पहुंच को मजबूत करना चाहती है. नौसेना का फोकस लड़ाकू विमान, एयरक्राफ्ट, हेलिकॉप्टर्स और ड्रोन्स की संख्या को बढ़ाना भी है.
नई दिल्ली: भारत और चीन (India and China) के बीच बीते कुछ सालों से तनातनी बढ़ी है. यह टकराव जमीन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समुद्र में भी एक-दूसरे से आगे जाने की होड़ है. चीन से मुकाबला करने के लिए लगातार अपनी नौसेना को मजबूत कर रहा है. भारतीय नौसेना ने अब 68 युद्धपोत (Warship) और जहाजों का ऑर्डर दिया है. इनकी कीमत 2 लाख करोड़ रुपये बताई जा रही है.
More Related News