![Indian Hockey Team ने रचा इतिहास, 1980 के बाद पहली बार सेमिफाइनल में पहुंची टीम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/01/887008-hockey2.jpg)
Indian Hockey Team ने रचा इतिहास, 1980 के बाद पहली बार सेमिफाइनल में पहुंची टीम
Zee News
कोच ग्राहम रीड और कप्तान मनप्रीत सिंह की टीम ने 41 साल बाद भारत को हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंचाने में सफलता हासिल की है.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक्स में 1 अगस्त का भारत के लिए बहुत खास रहा. एक तरफ जहां बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने चीन की खिलाड़ी को शिकस्त देकर भारत को एक और मेडल दिलाया है वहीं दूसरी ओर भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन को शिकस्त देकर सेमिफाइनल में एंट्री कर ली है. : Indian men's hockey team proceeds to semi-finals after beating Great Britain 3-1 in quarter-finals भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइल में ग्रेट ब्रिटेन 3-1 शिकस्त दी है. पहला हाफ पूरी तरह से भारत के नाम रहा, जिसमें टीम इंडिया ने दोनों क्वार्टर में एक-एक गोल किए. पहला क्वार्टर 1-0 से भारत के पक्ष में रहा और फिर दूसरे क्वार्टर की शुरुआत भी दमदार रही. तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच टक्कर बराबरी की रही. हालांकि मैच में वापसी की कोशिश में जुटी ब्रिटिश टीम ने अपने हमले बढ़ाए, लेकिन भारतीय डिफेंस लाइन में डटकर सामना किया. भारत की तरफ से दिलप्रीत सिंह (सातवें), गुरजंत सिंह (16वें) और हार्दिक सिंह (57वें मिनट) ने गोल किये। ग्रेट ब्रिटेन की तरफ से एकमात्र गोल सैमुअल इयान वार्ड (45वें) ने किया.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.