
Indian Army Initiative: अब Loc पर कीजिए चाय पर चर्चा, सेना ने उड़ी सेक्टर में की ये नई शुरुआत
Zee News
An Indian Army Initiative: अगर आप अपने परिवार के साथ नियंत्रण रेखा पर चाय या कॉफी की चुस्की लेना चाहते है तो सेना का कैफ़े फ्रीडम (Cafe Freedom) आप की मेज़बानी के लिए तयार है. उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के करीब अब ये सपना सच हो गया है.
श्रीनगर: भारतीय सेना (Indian Army) के पराक्रम की पूरी दुनिया में मिसाल दी जाती है. अपने शौर्य और साहस के दम पर देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ हमारे जवानों ने देश वासियों के लिए जो कदम उठाए हैं उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है. इस बीच क्या आपने कभी सोंचा है कि आप नियंत्रण रेखा पर सुकून से चाय पर चर्चा कर सकते हैं. अगर नहीं तो आइये आपको बता दें कि हां अब ऐसा संभव है अब आप उड़ी सेक्टर में पूरे सुकून के साथ अपनी चाय या काफी की चुस्कियों का लुत्फ उठाते हुए अपने साथी के साथ बेहतरीन वक्त बिता सकते हैं. अगर आप अपने परिवार के साथ नियंत्रण रेखा पर चाय या कॉफी की चुस्की लेना चाहते है तो सेना का कैफ़े फ्रीडम (Cafe Freedom) आप की मेज़बानी के लिए तयार है. उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर कॉफी पीना पिछले साल तक असंभव लगता था. लेकिन फरवरी महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम (India-Pak ceasefire 2021) के बाद बनी स्थिति में काफी सुधार हुआ है.More Related News