
Indian Army के दफ्तरों में सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ के होगा काम, बढ़ते Corona को देखते हुए फैसला
Zee News
कोरोना के तेजी से बढ़ते आंकड़े के मद्देनजर भारतीय सेना ने अपने सभी दफ्तरों में सैनिकों की संख्या को घटाकर 50 फीसदी करने का निर्णय लिया है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारतीय सेना (Indian Army) ने भी अपने ऑफिसों में कर्मियों की फिजिकल अपीयरेंस को घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि जो कर्मी ऑफिस में उपस्थित होंगे, उन्हें भीड़ से बचना होगा और कोविड-19 दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा. साथ ही आर्मी ने बैठकों और कॉन्फ्रेंसों का आयोजन जहां तक संभव हो डिजिटल रूप से करने के आदेश जारी किए हैं.More Related News