India vs Pakistan: जब पाकिस्तान में ऐलान हुआ था, 'भारत की प्रधानमंत्री को गोली लगी है, मैच रद्द किया जाता है'
AajTak
31 अक्टूबर 1984 के दिन भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर सियालकोट में वन-डे मैच खेल रही थी. इससे पहले दो टेस्ट ड्रॉ हुए थे और पहला वन-डे इंडिया हार चुका था. सियालकोट मैच में भारतीय पारी हो चुकी थी, तभी टीम इंडिया को पता चला कि प्रधानमंत्री इंडिया गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी गई है...
31 अक्टूबर 1984. सियालकोट में इंडिया बनाम पाकिस्तान. दूसरा वन-डे मैच. इससे पहले दो टेस्ट ड्रॉ हुए थे और पहला वन-डे इंडिया हार चुका था. सियालकोट के क्रिकेट मैदान के आस-पास कोई भी होटल मौजूद नहीं होता था. टीमों को लाहौर से 2 घंटे की ड्राइव के बाद सियालकोट पहुंचना पड़ता था. इसके लिए मैच की सुबह 4 बजे खिलाड़ी जागते थे, साढ़े-5 तक उन्हें लाहौर से निकलना पड़ता था. मैच के बाद थकान से भरे खिलाड़ी एक बार फिर 2 घंटे की ऊबड़-खाबड़ राइड लेकर लाहौर पहुंचते थे. सुनील गावस्कर की ये भारतीय टीम इस लिहाज़ से काफ़ी किस्मती थी क्यूंकि सियालकोट में कुछ ही वक़्त पहले एक होटल बन खड़ा हुआ था.
मैच शुरू हुआ और इंडिया ने टूर की अपनी सबसे अच्छी परफॉरमेंस शुरू की. हांलाकि पहले दो विकेट्स बहुत ही जल्दी गिर गए लेकिन फिर संदीप पाटिल और कर्नल यानी दिलीप वेंगसरकर ने शानदार बैटिंग शुरू की. दोनों ने 143 रनों की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप के दौरान ही स्टेडियम में एक फ़ोन बजा. फ़ोन ज़्यादा होते नहीं थे उस वक़्त और उस नए नए विकसित सियालकोट में बहुत ही कम थे. लेकिन चूंकि सियालकोट के डिप्टी कमिश्नर इस्माइल कुरैशी वहां मौजूद थे इसलिए स्टेडियम में एक फ़ोन इनस्टॉल करवाया गया था. जब फ़ोन कॉल ख़त्म हुई तो कुरैशी की फूंक सरक चुकी थी. उन्हें बताया गया – “भारत की प्रधानमंत्री इंडिया गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. पाकिस्तान के प्रेसिडेंट जनरल ज़िया उल हक़ ने मैच को तुरंत ही निरस्त कर देने का ऑर्डर दिया है.”
इस्माइल कुरैशी सियालकोट के डिप्टी कमिश्नर ज़रूर थे लेकिन मैदान में 25 हज़ार दर्शक बैठे हुए थे जो हर गेंद पर तालियां पीट रहे थे. उन सभी ने मैच देखने के पैसे दिए थे. उनसे ऐसे ही नहीं कहा जा सकता था कि सभी आपने घर जाइए, ये मैच आगे नहीं खेला जाएगा. लेकिन ज़िया उल हक़ की बात न मानना भी महंगा ही साबित होने वाला था. ऐसे में उन्होंने किसी से कुछ नहीं कहा, एक सोफ़े में बैठे और सोचने लगे. बाहर मैच चलता रहा. सियालकोट के स्टेडियम में बड़ी वाली लाइट्स नहीं थीं. ठंड के दिन थे इसलिए दिन छोटे होते थे. वन-डे मैच पूरा हो जाए, इसके लिए मैच को 50 की बजाय 40 ओवर का रखा जाता था. इंडिया के 40 ओवर ख़त्म हुए और 210 रन बने. लंच शुरू हो गया था. वेंगसरकर बिना आउट हुए, 102 गेंदों पर 94 रन बनाकर वापस लौट चुके थे.
इस्माइल कुरैशी को यही सही टाइम लगा. उन्होंने जाकर सुनील गावस्कर और उस वक़्त के टीम मैनेजर राज सिंह डूंगरपुर को सारी बात बताई. सुनील गावस्कर शॉक में चले गए. उनके मुंह से कुछ भी नहीं निकल पाया. इससे पहले की कुरैशी उन्हें बताते कि मैच बंद करने का आदेश दिया गया है, उन्होंने कहा कि वो अपनी टीम को लेकर भारत जाना चाहते हैं. सबसे अंत में रवि शास्त्री और वेंगसरकर को मालूम पड़ा क्यूंकि वो बैटिंग से आने के बाद चेंज करने के लिए चले गए. दोनों के दोनों रोने लगे. वेंगसरकर ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन इनिंग्स खेली थी और कुछ ही मिनटों में उन्हें देश की प्रधानमंत्री की हत्या की खबर मिली थी.
जब ये सभी बातें हो रही थीं, खिलाड़ियों और जर्नलिस्ट्स को बाहर ले जाने के लिए स्टेडियम के बाहर गाड़ियां लग चुकी थीं. सामन उनमें लादा जाने लगा.
कुरैशी के सामने अब और भी बड़ी समस्या थी – 25,000 सियालकोट वालों को घर भेजना था. मैदान में दंगा विरोधी पुलिस स्टैंड-बाय पर मौजूद थी. इस्माइल कुरैशी ने अनाउंस किया – “भारत की प्रधानमंत्री को गोली लगी है. मैच कैंसिल किया जा रहा है.”
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.