India vs England 3rd Test: टीम इंडिया ने 92 साल के इतिहास में पहली बार किया ऐसा कारनामा, सारे रिकॉर्ड धराशायी
AajTak
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट मैच में 434 रनों से करारी शिकस्त दी. टेस्ट इतिहास में पहली बार भारतीय टीम ने 400 प्लस रनों से जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने अब तक 577 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 176 में जीत दर्ज की.
India Vs England 3rd Test, Rajkot: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में 434 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछे करते हुए बेन स्टोक्स की टीम खेल के चौथे दिन 122 रनों पर ऑलआउट हो गई. टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज से भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत रही. इससे पहले उसने सबसे बड़ी जीत दिसंबर 2021 में हासिल की थी. तब भारत ने न्यूजीलैंड को वानखेड़े टेस्ट मैच में 372 रनों से हराया था. इंग्लैंड की यह रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार रही.
देखा जाए तो भारतीय टीम ने पहली बार टेस्ट इतिहास में 400 या उससे ज्यादा रनों से जीत हासिल की है. भारतीय टीम 1932 से टेस्ट मैच खेल रही है, लेकिन ऐसी जीत इससे पहले कभी नहीं मिली थी. 92 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत ने ऐसी विजय प्राप्त की है. भारत ने अबतक 577 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 176 में जीत हासिल की. भारत को 178 टेस्ट मैचों में हार भी झेलनी पड़ी, जबकि 222 मैच ड्रॉ रहे. भारत का एक मैच टाई भी रहा.
🚨 𝙍𝙚𝙘𝙤𝙧𝙙 𝘼𝙡𝙚𝙧𝙩! 🚨 With a winning margin of 434 runs in Rajkot, #TeamIndia register their biggest Test victory ever 👏🔝 A historic win courtesy of some memorable performances 👌👌 Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nXbjlAYq7K
भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी टेस्ट जीत 434 बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024 372 बनाम न्यूजीलैंड मुंबई 2021 337 बनाम साउथ अफ्रीका दिल्ली 2015 321 बनाम न्यूजीलैंड इंदौर 2016 320 बनाम ऑस्ट्रेलिया मोहाली 2008
इंग्लैंड की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार 562 बनाम ऑस्ट्रेलिया द ओवल 1934 434 बनाम भारत राजकोट 2024 425 बनाम वेस्टइंडीज मैनचेस्टर 1976 409 बनाम ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स 1948 405 बनाम ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स 2015
पहली पारी में जडेजा-रोहित ने जड़ा शतक
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.