
India vs England 1st T20: हार के बाद VIRAT KOHLI ने की इस खिलाड़ी की तारीफ, कही ये बड़ी बात
Zee News
टीम इंडिया और इग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 मार्च को खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से मात दी. पहले टी-20 में जीत के साथ ही मेहमान इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
अहमदाबाद: टीम इंडिया और इग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 मार्च को खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से मात दी. पहले टी-20 में जीत के साथ ही मेहमान इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पहले टी20 में भारतीय बल्लेबाज अपने रंग में नजर नहीं आए. भारत ने इंग्लैंड के सामने महज 125 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मेहमान टीम ने 15.3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, "शायद हम जागरुक नहीं थे कि इस पिच पर हमको क्या करना था. शॉट्स में कमी एक कमजोरी रही जिसको हमें सुधारना होगा. अपनी गलतियों को मानेंगे और जोश के साथ वापसी करेंगे. विकेट ने हमको ऐसे शॉट्स खेलने की आजादी नहीं दी जिसकी जरूरत थी."More Related News