
India Vs England: सिराज के साथ दर्शकों ने की बदतमीजी, गुस्सा हुए कोहली, पंत ने कही बड़ी बात
Zee News
भातीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में है और 5 टैस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबले खेल रही है. दूसरे मैच की तरह तीसरे मैच में भी बाउंड्री पर खड़े खिलाड़ी के साथ बदतमीजी हुई है.
नई दिल्ली: भातीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में है और 5 टैस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबले खेल रही है. दूसरे मैच की तरह तीसरे मैच में भी बाउंड्री पर खड़े खिलाड़ी के साथ बदतमीजी हुई है. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान दर्शकों ने जहां शैंपेन की बोतलों का कॉर्क मैदान में फेंका था वहीं हिडंग्ले में खेले जा रहे मैच में बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के ऊपर दर्शकों ने गेंद फेंकी. इसकी जानकारी रिषभ पंत ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत में के दौरान दी. बार बार खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी होने पर कप्तान कोहली पर मैदान काफी गुस्सा दिखाई दिए. पंत ने कहा, मुझे लगता है कि किसी ने सिराज पर गेंद फेंकी. इसलिए वह (कोहली) नाराज थे. रिषभ पंत ने कहा कि आप जो चाहे वह कह सकते हैं लेकिन फील्डर्स पर सामान मत फेंकिए. मेरे हिसाब से यह क्रिकेट के लिए उचित नहीं है.More Related News