India T20 World Cup 2024 Highlights: आईपीएल की इन 4 टीमों से नहीं चुना गया टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक भी भारतीय खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस का बोलबाला, राजस्थान-दिल्ली का भी जलवा
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए घोषित भारतीय क्रिकेट टीम मे आईपीएल के खिलाड़ियों का जलवा दिखा है. आईपीएल की 4 ऐसी भी टीम रहीं, जिनसे भारत की टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक भी सदस्य का चयन नहीं हुआ. मुंबई इंडियंस से सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी चुने गए हैं.
Indian IPL Players in T20 World Cup 2024 Team: भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की धूम जारी है. इस बीच मंगलवार (30 अप्रैल) को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. टीम की घोषणा होते ही आईपीएल खेल रहे कई खिलाड़ियों की किस्मत खुल गई, जबकि कई को निराशा भी झेलनी पड़ी.
भारत के टी20 वर्ल्ड कप के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल सारे खिलाड़ी इन दिनों मौजूदा लीग में खेल रहे हैं. खिलाड़ियों के आईपीएल प्रदर्शन पर भी गौर किया गया. अब आपको बताते हैं भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में किस आईपीएल टीम से सबसे ज्यादा खिलाड़ी हैं. वहीं कौन सी आईपीएल टीमें ऐसी रहीं, जिनसे एक भी खिलाड़ी नहीं चुना गया. सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ये चार ऐसी टीमें रहीं, जहां से टी20 वर्ल्ड कप टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का सेलेक्शन नहीं हुआ. सनराजर्स हैदराबाद से अभिषेक शर्मा और टी नटराजन टीम में चुने जाने के दावेदार थे.
वहीं, गुजरात टाइटन्स से आईपीएल 2023 के ऑरेन्ज कैप होल्डर और इस बार कप्तान शुभमन गिल रिजर्व में चुने गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स से रिंकू सिंह रिजर्व में हैं. इसी तरह कोलकाता नाइट राइडर्स कप्तान श्रेयस अय्यर तो पहले ही सेलेक्शन की लिस्ट से नदारद थे.यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या IN क्यों, रवि बिश्नोई और रिंकू सिंह OUT क्यों? T-20 वर्ल्ड कप टीम के सेलेक्शन पर उठ रहे ये सवाल
लखनऊ सुपर जायंट्स से उनके कप्तान केएल राहुल को लेकर उम्मीद थी कि वह टीम में जगह बना सकते हैं, पर वह भी टीम में जगह नहीं बन सके. इस टीम से रवि बिश्नोई को लेकर चर्चा थी, वहीं मयंक यादव के शुरुआती प्रदर्शन के बाद माना जा रहा था कि वह संभवत: वर्ल्ड कप टीम में आ सकते हैं. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स टीम से कोई भी वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं बना सका. यह भी पढ़ें: IPL के इन 3 कप्तानों से रूठी किस्मत... टी20 वर्ल्ड कप खेलने का टूटा सपना
वैसे आईपीएल में सबसे ज्यादा मुंबई से सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी चुने गए हैं. इनमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. वहीं, पंजाब किंग्स वह टीम रही जिससे एकमात्र खिलाड़ी चुना गया. इसके अलावा राजस्थान और दिल्ली से तीन-तीन खिलाड़ी चुने गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स से 2-2 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में चुने गए हैं.
आईपीएल की टीमों से चुने गए भारतीय खिलाड़ी
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.