
India-China की डिजिटल वार्ता, Eastern Ladakh में तनाव घटाने के लिए बातचीत जारी रखने पर जताई सहमति
Zee News
भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में तनाव घटाने के लिए लगातार बातचीत करने पर जोर दिया है. इस मुद्दे पर दोनों देशों ने शुक्रवार को डिजिटल बातचीत की.
नई दिल्ली: भारत (India) और चीन (China) ने पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शेष मुद्दों के समाधान को लेकर शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की. दोनों पक्षों ने कहा कि पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारे से सैनिकों को पीछे हटाने के कदम ने बाकी मुद्दों के समाधान के लिए अच्छा आधार प्रदान किया है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि दोनों देशों ने सहमति व्यक्त की कि उन्हें जमीनी स्तर पर स्थिरता बनाए रखनी चाहिए और किसी भी अप्रिय घटना से बचना चाहिए. दोनों पक्षों ने इस बात पर भी सहमति व्यक्त की कि दोनों देशों को गतिरोध वाले सभी स्थानों से जल्द से जल्द सैनिकों की पूर्ण वापसी के लिए परस्पर स्वीकार्य समाधान पर पहुंचने के लिए वार्ता जारी रखनी चाहिए. बयान में कहा गया कि लगातार वार्ता से दोनों पक्षों को क्षेत्र में सैनिकों को पीछे हटाने और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बहाली करने में मदद मिलेगी.More Related News