India में शुरू होगा Sputnik-v का उत्पादन, Covid-19 Vaccine की कमी से मिलेगी राहत
Zee News
देश में अब कोविड-19 वैक्सीन की कमी नहीं होगी. जुलाई से देश में रूस की वैक्सीन स्पूतनिक-वी का उत्पादन शुरू होने वाला है.
नई दिल्ली: देश कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से बुरी तरह जूझ रहा है. संक्रमण और मौतों के बढ़ते आंकड़े भयावह हैं, जिसके चलते लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाना चाहते हैं. वहीं 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण करने की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद कई राज्यों से वैक्सीन की कमी होने की खबरें आई हैं. हालांकि अब देश को वैक्सीन के संकट से राहत मिल सकती है क्योंकि देश में रूस द्वारा विकसित की गई कोविड वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) स्पूतनिक-वी (Sputnik-v) का उत्पादन शुरू होने वाला है. देश में स्पूतनिक-वी वैक्सीन का आयात शुरू हो चुका है और इसकी एक खेप भी आ चुकी है. इस महीने के आखिर तक 30 लाख वैक्सीन और भारत पहुंच जाएंगे. हिंदुस्तान में छपी खबर के अनुसार मिशन कोविड सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही जैव प्रौद्यौगिकी विभाग की सचिव डॉ. रेनु स्वरूप ने कहा है कि देश में इस वैक्सीन का उत्पादन जुलाई से शुरू हो सकता है. इसके लिए रेड्डी लेबोरेटरी, हेटेरो बॉयोफॉर्मा, विरचोव बॉयोटैक, स्टेलिस बॉयोफॉर्मा, ग्लैंड बॉयोफॉर्मा तथा पैनाशिया बॉयोटैक से बात चल रही है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?