![India की पहली महिला CJI बन सकती हैं जस्टिस बीवी नागरत्ना, नियुक्ति में इतना समय है बाकी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/18/901140-justice-bv-nagarathna.jpg)
India की पहली महिला CJI बन सकती हैं जस्टिस बीवी नागरत्ना, नियुक्ति में इतना समय है बाकी
Zee News
2027 में भारत (India) को देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (CJI) मिल सकती है. यह गौरव जस्टिस बीवी नागरत्ना (Justice BV Nagarathna) को हासिल हो सकता है.
नई दिल्ली: आजाद भारत में महिलाएं कई अहम पदों पर पहुंचीं लेकिन अब भी भारत के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) की कुर्सी महिलाओं से अछूती है. अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. कुछ ही सालों में भारत को देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (CJI) मिल सकती है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (SC Collegium) ने मंगलवार को 9 नामों को मंजूदी दे दी है, जिसमें जस्टिस बीवी नागरत्ना का नाम शामिल है. SC कॉलेजियम द्वारा रेकमंड की गई कर्नाटक हाई कोर्ट की जस्टिस बीवी नागरत्ना यदि अभी पदोन्नत हुईं तो वो 2027 में भारत की चीफ जस्टिस बन सकती हैं. जस्टिस बीवी नागरत्ना को फरवरी 2008 में कर्नाटक हाई कोर्ट की एडिशनल जज और फिर फरवरी 2010 में परमानेंट जस्टिस के तौर पर नियुक्त किया गया था.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.