
India और Pakistan में LoC पर ब्रिगेडियर लेवल की बैठक, सीजफायर समझौते पर हुई बातचीत
Zee News
पिछले 6 साल में पहली बार मार्च ऐसा महीना आया है. जिसमें नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारत-पाकिस्तान में एक भी गोली नहीं चली है.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर (Ceasefire) का पालन करवाने के लिए भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) एक कदम और आगे बढ़ गए हैं. दोनों देशों की सेनाओं ने शुक्रवार को पुंछ-रावलकोट चौकी पर ब्रिगेडियर स्तरीय बैठक की. Post the DGsMO Understanding 2021, a Brigade Commander Level Flag Meeting was held between Indian and Pakistan Army at Poonch Rawalkot Crossing Point on 26 Mar 2021 to discuss implementation mechanism as per the understanding. सेना ने ट्वीट कर कहा कि दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच युद्ध विराम (Ceasefire) का पालन करने पर सहमति बना दी थी. इस बातचीत में दोनों पक्षों ने वर्ष 2003 के सीजफायर समझौते के पालन पर दोबारा से लौटने पर सहमति जताई थी. इसी के बाद 26 मार्च को दोनों पक्षों के बीच पहली बार बैठक हुई. — ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi)More Related News