
India और China ने Gogra Heights पर अपने सैनिक पीछे हटाए, अस्थाई ढांचे भी किए ध्वस्त
Zee News
पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में भारत (India) और चीन (China) के बीच पिछले 15 महीने से जारी सैन्य तनाव जारी है.
नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में भारत (India) और चीन (China) के बीच पिछले 15 महीने से जारी सैन्य तनाव जारी है. इसी बीच 12वें राउंड की कोर कमांडर स्तर की बातचीत के बाद दोनों देशों ने टकराव के एक बिंदु गोगरा हाइट्स (Gogra Heights) से अपने-अपने सैनिक पीछे हटा लिए हैं. इंडियन आर्मी (Indian Army) ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि गोगरा हाइट्स (Gogra Heights) पर अब गतिरोध से पहले वाली स्थिति को बहाल कर दिया गया है. आर्मी ने कहा कि सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया 4 और 5 अगस्त को की गई. इसके बाद से दोनों देशों के सैनिक अब अपने-अपने स्थाई बेस में तैनात हैं.More Related News