
Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस पर देश में सुरक्षा चाक-चौबंद, संवेदनशील इलाकों में कमांडोज तैनात
Zee News
स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली, मुंबई समेत देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. लाल किले पर सुरक्षा का कई स्तर का घेरा तैयार किया गया है.
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली, मुंबई समेत देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस के साथ कमांडोज की भी तैनाती की गई है. पुलिस के अनुसार, लाल किले पर सुरक्षा का कई स्तर का घेरा तैयार किया गया है. पीएम रविवार को वहां देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल और सीमावर्ती इलाकों समेत शहर भर के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के बाहर भारी संख्या में अवरोधक लगाए गए हैं.More Related News