
Independence Day पर Red Fort से सुनाई दे सकती है आपकी आवाज, जानिए कैसे
Zee News
National Anthem Record On 15 August: राष्ट्रगान का वीडियो पोर्टल पर जाकर अपलोड कर सकते हैं. पीएम मोदी ने लोगों से अमृत महोत्सव से जुड़ने का आह्वान किया है.
नई दिल्ली: इस बार 15 अगस्त को देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. केंद्र सरकार आजादी के इस पर्व को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तौर पर मनाएगी. सरकार अमृत महोत्सव में भागीदारी के लिए कई प्रोग्राम आयोजित कर रही है. इस बीच संस्कृति मंत्रालय ने भी अनूठी पहल की शुरुआत की है. इस बार आम लोगों को भी स्वतंत्रता दिवस के जश्न से जोड़ा जा रहा है, जिससे लोगों में एकता और देशभक्ति की भावना बढ़े. बता दें कि संस्कृति मंत्रालय की तरफ से एक पोर्टल बनाया गया है. जिसपर आप राष्ट्रगान का वीडियो अपलोड कर सकते हैं. पोर्टल पर वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन भी है.More Related News