
Independence Day: आतंकी हमले की आशंका के बीच दिल्ली से लेकर कश्मीर तक हाई अलर्ट, Anti Drone System भी तैनात
Zee News
स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली से कश्मीर तक सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. खुफिया एजेंसियों ने आतंकी साजिश की जानकारी दी है, इसके मद्देनजर सुरक्षा बल अलर्ट हो गए हैं. दिल्ली पुलिस ने प्रमुख स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके अलावा लाल किले पर एंटी ड्रोन सिस्टम की तैनाती भी की गई है.
नई दिल्ली: आजादी के जश्न में कोई खलल न पड़े इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. राजधानी दिल्ली से लेकर कश्मीर (Delhi to Kashmir) तक सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह के मद्देनजर कई प्रतिष्ठित मार्गों को बंद कर दिया गया है और दिल्ली की सीमा पर सख्त निगरानी की जा रही है. इसके अलावा, एंटी ड्रोन सिस्टम (Anti-drone System) की भी तैनाती की गई है. जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) में भी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर कड़ी चौकसी है. सड़क पर निकलने वालों की तलाशी ली जा रही है. दरअसल, भारत से लगातार मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. ऐसे में वो कोई साजिश को अंजाम देने की योजना भी बना सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बल घाटी में विशेष सतर्कता बरत रहे हैं. संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है.More Related News