IND vs SA 1st Test Match Analysis: दिग्गज रिकॉर्डधारी फेल, युवा भी पस्त... सेंचुरियन में 3 दिन के अंदर टीम इंडिया के सरेंडर करने की कहानी
AajTak
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में 3 दिनों के अंदर ही सरेंडर कर दिया. इस मैच में टीम इंडिया के लिहाज से कई ऐसी चीज रही, जहां खिलाड़ी कमजोर कड़ी साबित हुए. आखिर किन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेदम रहा, आइए आपको बताते हैं.
India vs South Africa 1st Test Match Analysis: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जब सेंचुरियन में 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ था तो इस बात की उम्मीद थी कि 'रोहित सेना' इस मुकाबले को जीतेगी, उम्मीद इस बात की भी थी कि अफ्रीका में 31 सालों बाद सीरीज जीतने का कारनामा रचा जाएगा. पर, सेंचुरियन में जिस तरह टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच 3 दिनों में सरेंडर किया, उससे एक बात साबित हुई कि यहां टेस्ट सीरीज जीतना फिलहाल तो सपना ही रहेगा. अब टीम इंडिया को अगले साउथ अफ्रीकी दौरे का इंतजार करना होगा.
इस मैच में कई चीजें देखने को मिलीं. 19 नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप फाइनल के बाद रोहित शर्मा खेलने उतरे थे, विराट कोहली का भी ODI वर्ल्ड कप के बाद पहला मैच था. टीम में नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज आर अश्विन को भी जगह दी गई. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को इस टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला. मैच में टीम इंडिया बैलेंस में लग रही थी.
मौसम और पिच की कंडीशन्स को देखते हुए टीम में 4 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कृष्णा उतारे गए. मैच में टॉस अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने जीता और 'रोहित-सेना' को बल्लेबाजी करने के लिए उतार दिया, पर मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया ने 'तू चल मैं आया' वाले स्टाइल में आउट होने का सिलसिला शुरू कर दिया. पहली पारी में 24/3 विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 208/8 का स्कोर खड़ा किया.
वो तो भला हो केएल राहुल का जो पहले दिन 70 रन नॉट आउट बनाकर टिके रहे और दूसरे दिन 101 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह टीम इंडिया ने 245 रन बना सकी. कगिसो रबाडा के 5 विकेट और डेब्यू मैच खेलकर नांद्रे बर्गर (3 विकेट) के सामने टीम इंडिया असहाय दिखी.
लेकिन इसके बाद फेयरवेल सीरीज खेल रहे डीन एल्गर ने 185 रनों की जबरदस्त पारी खेली और अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में 408 रन बनाए. 7 नंबर पर आए मार्को जानसेन ने 84 रनों की शानदार पारी खेली और अफ्रीकी टीम ने 408 रनों का स्कोर खड़ा कर डाला. जसप्रीत बुमराह के अलावा सभी भारतीय गेंदबाज प्रभावहीन दिखे.
क्लिक करें: 3 दिन, 1263 गेंद और टेस्ट मैच खत्म... रोहित ब्रिगेड ने लगाई शर्मनाक रिकॉर्डों की झड़ी
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.