IND vs SA 1st Test Match Analysis: दिग्गज रिकॉर्डधारी फेल, युवा भी पस्त... सेंचुरियन में 3 दिन के अंदर टीम इंडिया के सरेंडर करने की कहानी
AajTak
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में 3 दिनों के अंदर ही सरेंडर कर दिया. इस मैच में टीम इंडिया के लिहाज से कई ऐसी चीज रही, जहां खिलाड़ी कमजोर कड़ी साबित हुए. आखिर किन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेदम रहा, आइए आपको बताते हैं.
India vs South Africa 1st Test Match Analysis: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जब सेंचुरियन में 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ था तो इस बात की उम्मीद थी कि 'रोहित सेना' इस मुकाबले को जीतेगी, उम्मीद इस बात की भी थी कि अफ्रीका में 31 सालों बाद सीरीज जीतने का कारनामा रचा जाएगा. पर, सेंचुरियन में जिस तरह टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच 3 दिनों में सरेंडर किया, उससे एक बात साबित हुई कि यहां टेस्ट सीरीज जीतना फिलहाल तो सपना ही रहेगा. अब टीम इंडिया को अगले साउथ अफ्रीकी दौरे का इंतजार करना होगा.
इस मैच में कई चीजें देखने को मिलीं. 19 नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप फाइनल के बाद रोहित शर्मा खेलने उतरे थे, विराट कोहली का भी ODI वर्ल्ड कप के बाद पहला मैच था. टीम में नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज आर अश्विन को भी जगह दी गई. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को इस टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला. मैच में टीम इंडिया बैलेंस में लग रही थी.
मौसम और पिच की कंडीशन्स को देखते हुए टीम में 4 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कृष्णा उतारे गए. मैच में टॉस अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने जीता और 'रोहित-सेना' को बल्लेबाजी करने के लिए उतार दिया, पर मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया ने 'तू चल मैं आया' वाले स्टाइल में आउट होने का सिलसिला शुरू कर दिया. पहली पारी में 24/3 विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 208/8 का स्कोर खड़ा किया.
वो तो भला हो केएल राहुल का जो पहले दिन 70 रन नॉट आउट बनाकर टिके रहे और दूसरे दिन 101 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह टीम इंडिया ने 245 रन बना सकी. कगिसो रबाडा के 5 विकेट और डेब्यू मैच खेलकर नांद्रे बर्गर (3 विकेट) के सामने टीम इंडिया असहाय दिखी.
लेकिन इसके बाद फेयरवेल सीरीज खेल रहे डीन एल्गर ने 185 रनों की जबरदस्त पारी खेली और अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में 408 रन बनाए. 7 नंबर पर आए मार्को जानसेन ने 84 रनों की शानदार पारी खेली और अफ्रीकी टीम ने 408 रनों का स्कोर खड़ा कर डाला. जसप्रीत बुमराह के अलावा सभी भारतीय गेंदबाज प्रभावहीन दिखे.
क्लिक करें: 3 दिन, 1263 गेंद और टेस्ट मैच खत्म... रोहित ब्रिगेड ने लगाई शर्मनाक रिकॉर्डों की झड़ी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.