IND vs SA: टीम इंडिया पर आगबबूला हुए सुनील गावस्कर, सेंचुरियन में हार के लिए इस चीज को माना जिम्मेदार
AajTak
सेंचुरियन टेस्ट मैच में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर आगबबूला हो गए. गावस्कर ने कहा कि भारत को पहले टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना चाहिए था.
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के चलते भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज सीरीज जीतने का सपना फिर से चकनाचूर हो गया. भारतीय टीम यदि दूसरे टेस्ट मैच को जीत भी लेती है तो वह सीरीज को 1-1 से बराबर ही कर पाएगी.
गावस्कर ने बताई हार की बड़ी वजह
सेंचुरियन टेस्ट मैच में रोहित ब्रिगेड के खराब प्रदर्शन पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर आगबबूला हो गए. महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने हार की बड़ी वजहों पर प्रकाश डाला. गावस्कर ने कहा कि भारत को पहले टेस्ट मैच से पहले अभ्यास मैच खेलना चाहिए था.
That's that from the Test at Centurion. South Africa win by an innings and 32 runs, lead the series 1-0. Scorecard - https://t.co/032B8Fmvt4 #SAvIND pic.twitter.com/Sd7hJSxqGK
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'कारण स्पष्ट हैं, आपने यहां कोई मैच नहीं खेला. यदि आप सीधे टेस्ट मैच खेलते हैं तो यह काम नहीं करेगा. हां, आपने भारत-ए टीम भेजी थी. भारत-ए टीम को वास्तव में इस दौरे से पहले आना चाहिए.' आपको बता दें कि भारत ने टेस्ट सीरीज से पहले इंट्रा-स्क्वॉड गेम खेले थे. हालांकि गावस्कर इसे टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिहाज से पर्याप्त नहीं मानते हैं. गावस्कर ने माना कि अगर भारत ने साउथ अफ्रीका-ए टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेला होता तो वह इन परिस्थितियों में अधिक कुशल होती.
इंट्रा-स्क्वॉड गेम एक मजाक है: गावस्कर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.