IND vs PAK T20, Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ में दिखेगी भारत और पाकिस्तान के बीच जंग, जानिए कब और कहां होगा मुकाबला
AajTak
कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की 8 महिला टीमों को शामिल किया गया है. इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. इन दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी...
IND vs PAK T20, Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में 24 साल बाद क्रिकेट को शामिल किया गया है. इससे पहले 1998 में ऐसा हुआ था. इस बार सिर्फ महिला क्रिकेट को मौका मिला है, जो पहली बार है. बता दें कि 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 72 देशों के लगभग 4,500 एथलीट प्रतिस्पर्धा करेंगे.
टूर्नामेंट में क्रिकेट गेम्स का पहला मैच 29 जुलाई को होगा. सभी मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जाएंगे. क्रिकेट के लिए गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले 7 अगस्त को खेले जाएंगे. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान भी कर दिया गया है.
हरमनप्रीत कौर करेंगी भारत की कप्तानी
फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ भी मुकाबला खेलेगी. ऐसे में फैन्स को दोगुना रोमांच देखने को मिलेगा. टीम इंडिया की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में रहेगी. वहीं सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना उप-कप्तानी का दायित्व निभाएंगी.
8 महिला टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया
इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की 8 महिला टीमों को शामिल किया गया है. इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. इन दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. इसके बाद दो टीमों के बीच फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए जंग होगी.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.