IND vs PAK Asia Cup 2022: इस प्लेयर के खेलने से पक्की होती है भारत की जीत, क्या पाकिस्तान के खिलाफ मिलेगी जगह?
AajTak
भारतीय टीम में एक ऐसा प्लेयर भी शामिल है जिसका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना जीत की गारंटी देता है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा इस प्लेयर को प्लेइंग-11 में शामिल करते हैं या नहीं. दीपक हुड्डा ने अबतक भारत के लिए 17 मुकाबले खेले हैं और सभी में भारत को
भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2022 में आमने-सामने होने जा रहीं हैं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें हैं. इस ब्लॉकबस्टर मैच में धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. वहीं बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगे.
मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 क्या रहेगी यह अबतक स्पष्ट नहीं हैं. उम्मीद है कि भारतीय टीम मुकाबले में बेस्ट प्लेइंग-11 उतारेगी. टीम में दीपक हुड्डा भी मौजूद है लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल के टीम में वापस लौटने के बाद उनको प्लेइंग-11 में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.
17 मैच खेले हैं दीपक ने
वैसे देखा जाए तो दीपक हुड्डा टीम इंडिया के लिए लकी चार्म साबित हुए हैं और वह जिस मैच में खेलने उतरते हैं उसमें भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है. इंटरनेशनल डेब्यू से लेकर दीपक हुड्डा ने अबतक भारत के लिए टी20 और वनडे को मिलाकर कुल 17 मैच खेले हैं जिसमें भारत को हर मैच में जीत मिली है. दीपक हुड्डा 2017 से कई सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन फरवरी 2022 में ही उन्हें पदार्पण करने का मौका मिला.
दीपक हुड्डा के प्लेइंग-11 में रहते हुए भारतीय टीम ने आठ वनडे और नौ टी20 इंटरनेशल मैच जीते हैं. यह इंटरनेशल लेवल पर डेब्यू करने के बाद किसी भी खिलाड़ी की सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक है. दीपक हुड्डा (17) रोमानिया के सात्विक नादिगोटला (15) को भी पीछे छोड़ चुके हैं.
दीपक हुड्डा का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.