IND vs PAK Asia Cup: कौन हैं 19 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह? जिन्होंने भारत के खिलाफ किया डेब्यू
AajTak
भारत के खिलाफ मुकाबले से तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है. नसीम ने इससे पहले पाकिस्तान के लिए केवल टेस्ट और वनडे क्रिकेट में ही भाग लिया था. नसीम शाह के रिकॉर्ड्स से पता चलता है कि वह अगले कई सालों तक पाकिस्तान के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला जा रहा है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह रोमाचंक टक्कर है. खास बात यह है कि पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने इस मैच में तेज गेंदबाज नसीम शाह को भी मौका मिला है.
खतरनाक बाउंसर गेंदों के लिए मशहूर 19 साल के नसीम शाह का यह टी20 डेब्यू मुकाबला है. नसीम शाह इस कम उम्र में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (CPL), ग्लूस्टरशायर और क्वेटा ग्लैडिएटर्स (PSL) के लिए खेल चुके हैं.
नीदरलैंड के खिलाफ किया वनडे डेब्यू
नसीम शाह ने इसी महीने नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज से अपना वनडे डेब्यू किया था. उस डेब्यू सीरीज में ही नसीम शाह ने बेहद घातक गेंदबाजी करते हुए 3 मैचों में दस विकेट चटका दिए थे. नसीम शाह ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में किया था. नसीम शाह के रिकॉर्ड्स से पता चलता है कि वह अगले कई सालों तक पाकिस्तान के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
नसीम शाह ने तीन वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में 11.10 की औसत से 10 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 33 रन देकर पांच विकेट रहा है. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो नसीम ने 13 मैचों में 36.30 के एवरेज से 33 विकेट हासिल किए हैं. टेस्ट में नसीम ने एक बार पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नसीम के नाम 44 और टी20 में 45 विकेट दर्ज हैं.
नसीम के नाम यह बड़ा रिकॉर्ड
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.