IND vs BAN T20 Series Records: मुंह ताकते रहे पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया... भारतीय टीम ने बना डाले ये 2 धांसू रिकॉर्ड
AajTak
भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला हैदराबाद में खेला गया, भारतीय टीम ने 133 रनों से जीत दर्ज की. मैच में टीम इंडिया ने 297 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद बांग्लादेश की टीम 7 विकेट गंवा सिर्फ 164 रन ही बना पाई. जीत के हीरो संजू सैमसन ने 111 रन की तूफानी पारी खेली. जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 75 रन ठोके.
India vs Bangladesh T20 Series Records: भारतीय टीम ने अपने घर में बांग्लादेश को तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में 133 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 टी20 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया. तीसरे मैच में जीत के हीरो संजू सैमसन ने 111 रन की तूफानी पारी खेली. जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 75 रन ठोके. इसके बदौलत भारत ने 297 रन का बड़ा स्कोर बनाया.
इस स्कोर के साथ ही भारतीय टीम ने 2 ऐसे धांसू रिकॉर्ड कायम किए हैं, जिसमें पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई टीम भी मुंह ताकती रहीं. यानी इन दोनों के रिकॉर्ड टूट गए. एक रिकॉर्ड में तो कंगारू टीम भारत से कोसों पीछे नजर आ रही है.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा
जबकि दूसरे रिकॉर्ड में भारतीय टीम ने दूसरी बार पाकिस्तान को पछाड़ा है. पहला रिकॉर्ड टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200+ रन बनाने वाली टीमों का है, जिसमें भारत 37 बार के साथ टॉप पर है, जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के बाद दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 23 बार ये उपलब्धि हासिल की.
दूसरा रिकॉर्ड एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल जीत का है. इस मामले में युगांडा 29 जीत के साथ टॉप पर है, जिसने 2023 में यह उपलब्धि हासिल की थी. भारतीय टीम 28 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. उनसे साल 2022 में यह मैच जीते थे.
पाकिस्तान ने 2021 में 20 मुकाबले जीते थे और वो लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. भारतीय टीम ने इस साल 21वां मैच जीतकर पाकिस्तान को दूसरी बार इस लिस्ट में पछाड़ दिया है. तीसरे नंबर पर तंजानिया है, जिसने 2022 में 21 ही मैच जीते थे.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.