Ind vs Aus WTC Final: 10 साल में 4 फाइनल और 4 सेमीफाइनल हारी टीम इंडिया, ICC ट्रॉफी का सूखा कब होगा खत्म?
AajTak
WTC 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली. इसी के साथ लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना भी टूट गया. लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 209 रनों से जीत दर्ज की है. भारतीय टीम 10 सालों से ICC खिताब जीतने के लिए जूझ रही है. देखिए कब किस टूर्नामेंट में कैसे हार मिली...
India vs Australia WTC Final 2023: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (11 जून) को खत्म हो गया है. दो साल लंबे चले WTC के इस दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली. लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 209 रनों से जीत दर्ज की है.
इस हार के साथ ही एक बार फिर टीम इंडिया का ICC खिताब जीतने का सपना टूट गया है. भारतीय टीम का यह सपना पिछले 10 सालों से लगातार टूटता आ रहा है. इस दौरान आईसीसी के 10 टूर्नामेंट हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने एक बार ही जीत दर्ज की है. उसके बाद लगातार 9 आईसीसी टूर्नामेंट में हार झेलनी पड़ रही है.
लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंचे थे
कभी भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारती है, तो कभी फाइनल में पहुंचकर निराश होती है. इस बार भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची थी. ऐसे में लग रहा था कि इस बार आईसीसी खिताब हाथ लग ही जाएगा, मगर एक बार फिर वही हुआ, जिसका डर था. भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी.
#TeamIndia fought hard but it was Australia who won the match. Congratulations to Australia on winning the #WTC23 Final. Scorecard ▶️ https://t.co/0nYl21pwaw pic.twitter.com/hMYuho3R3C
WTC फाइनल मैच का हाल
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.