Ind Vs Aus 2nd ODI: गिल का फ्लॉप शो, सूर्या का सरेंडर... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी हार के ये हैं गुनहगार
AajTak
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को विशाखापट्टनम वनडे में 10 विकेट से मात दी. भारतीय टीम की शेष बॉल के हिसाब से यह सबसे बड़ी हार है और इस मैच में बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला. इस हार के जिम्मेदार आखिर कौन हैं, जानिए...
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. मुंबई वनडे में मुश्किल से मिली जीत के बाद दूसरे वनडे में टीम इंडिया को हार मिली और इसी के साथ सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गई. भारतीय टीम के लिए यह हार याद करने वाली है क्योंकि वनडे इतिहास में यह भारत की सबसे बड़ी हार है, जो घर में ही मिली है.
विशाखापट्टनम में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 117 रन बनाए. टीम इंडिया सिर्फ 26 ओवर में ढेर हो गई, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज की और 234 गेंद शेष रहते ही यह मैच खत्म हो गया. वनडे में भारत की यह शेष गेंद रहते सबसे बड़ी हार है.
लेकिन आखिर इस हार के गुनहगार कौन हैं, किसकी वजह से टीम इंडिया को यह हार मिली. जानिए...
शुभमन गिल- टीम इंडिया को दोनों ही मैच में बेहतर शुरुआत नहीं मिली. पहले वनडे में शुभमन गिल सिर्फ 20 रन बना पाए, जबकि दूसरे वनडे में वह अपना खाता भी नहीं खोल सके. ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के सामने बेहतर शुरुआत होना जरूरी है, लेकिन शुभमन टीम इंडिया को वह नहीं दिलवा सके. दूसरे वनडे में शुभमन का विकेट गिरने के बाद ही टीम इंडिया की विकेटों की झड़ी लग गई थी.
सूर्यकुमार यादव: टी-20 के सुपरस्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वनडे में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. यह सीरीज तो उनके लिए अभी तक भुलाने लायक रही है. लगातार दो मैच में सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक का शिकार हुए हैं, यानी वह अपनी पारी की पहली बॉल पर ही आउट हो गए. सूर्या लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, ऐसे में मांग उठी है कि उनकी जगह अब किसी और को मौका मिलना चाहिए.
क्लिक करें: शर्मनाक... वनडे की सबसे बड़ी हार, 37 ओवर में मैच खत्म, AUS के आगे टीम इंडिया का ‘सरेंडर’
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.