Ind Vs Aus: ओपनिंग, फिनिशर...वर्ल्डकप से पहले वो सवाल जिनके जवाब ऑस्ट्रेलिया सीरीज में लेना चाहेगी टीम इंडिया
AajTak
टी-20 वर्ल्डकप में जाने से पहले टीम इंडिया अपनी तैयारी पुख्ता कर लेना चाहती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ इसी का सबसे बेहतर मौका है. कप्तान रोहित शर्मा यहां चाहेंगे कि उन सभी सवालों का जवाब मिल जाए, जो टी-20 वर्ल्डकप से पहले सुलझाना बेहद ज़रूरी है.
टी-20 वर्ल्डकप के शुरू होने में अब सिर्फ एक महीना ही बचा है. भारतीय टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है और तैयारियां आखिरी दौर में चल रही हैं. भारत को टी-20 वर्ल्डकप से पहले अपने घर पर दो बड़ी टी-20 सीरीज़ खेलनी हैं. 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ का आगाज़ होना है, ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि वर्ल्डकप में जाने से पहले वह उन सवालों का जवाब जान ले, जो उसे लगातार परेशान कर रहे हैं. ओपनिंग कौन करेगा? टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया ने अपने खेलने का अंदाज़ बदला है. पिछले कुछ वक्त में काफी प्रयोग किए गए हैं, इस बीच टीम इंडिया के सामने सवाल है कि ओपनिंग कौन करेगा. कई एक्सपर्ट्स ने मांग की है कि रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए. हालांकि, कप्तान रोहित ने साफ किया है कि केएल राहुल ही ओपनिंग करेंगे. लेकिन विराट भी कुछ मैच में ओपनिंग कर सकते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका सीरीज़ में हमें अलग-अलग ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं.
क्लिक करें: वर्ल्डकप के लिए इस दिन रवाना होगी टीम इंडिया, 4 प्लेयर्स का खर्च उठाएगा BCCIफिनिशर की भूमिका में कौन? भारत के पास छठे-सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक जैसे ऑप्शन हैं. यही दोनों मैच को फिनिश करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. आईपीएल 2022 के बाद तो दिनेश कार्तिक एक स्पेशलिस्ट फिनिशर के तौर पर उभरकर सामने आए हैं. लेकिन टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए कई बार उनकी जगह प्लेइंग-11 में नहीं बनी है, लेकिन टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम मैनेजमेंट को तय करना होगा कि दिनेश कार्तिक किस तरह फिट बैठते हैं.कौन लेगा रवींद्र जडेजा की जगह? स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के चलते टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हैं, ऐसे में उनकी जगह कौन लेगा. हार्दिक पंड्या टीम के साथ बतौर ऑलराउंडर होंगे, लेकिन हर मैच में वह चार ओवर नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनकी फिटनेस का सवाल है. ऐसे में क्या अक्षर पटेल रेगुलर टीम के साथ प्लेइंग-11 में शामिल हो पाएंगे, जो टीम के लिए कुछ ओवर फेंके और तेज़ी से रन भी बटोर सके. या कप्तान रोहित शर्मा यहां पर दीपक हुड्डा को ही मौका देंगे. ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक? एक सबसे अहम सवाल यह है कि प्लेइंग-11 में दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत में से कौन शामिल होगा? क्या रोहित शर्मा दोनों ही खिलाड़ियों को खिलाएंगे या फिर सिर्फ दिनेश कार्तिक को मौका मिलेगा. क्योंकि टी-20 फॉर्मेट में ऋषभ पंत का प्रदर्शन ऐसा नहीं है कि वह लगातार प्लेइंग-11 में जगह बना पाएं. इससे टीम के कॉम्बिनेशन पर भी असर पड़ता है, ऋषभ के पक्ष में यह है कि वह एक लेफ्ट हैंडर हैं और अभी टीम के पास कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है. टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.