)
Income Tax Day: एक जमाने में 200 रु की कमाई पर भी लगता था टैक्स... अंग्रेज क्यों लाए ये प्रणाली?
Zee News
Income Tax Day 24 July: आज 24 जुलाई को इनकम टैक्स डे है. भारत में इनकम टैक्स की शुरुआत अंग्रेजों ने 1857 की क्रांति के बाद की थी. तब अंग्रेजी हुकुमत को आर्थिक घाटा हुआ, इससे उबरने के लिए टैक्स प्रणाली लाई गई.
नई दिल्ली: Income Tax Day 24 July: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को ही बजट पेश किया था. इसमें उन्होंने न्यू टैक्स रिजीम में बदलाव किए. ये इत्तेफाक ही है कि आज 24 जुलाई को इनकम टैक्स दिवस है. टैक्स का इतिहास वैसे तो बहुत पुराना है. लेकिन भारत में ये कागजी तौर पर 1857 की क्रांति के बाद लागू हुआ. इससे पहले राजा-महाराजों या जमीदारों के दौर में अनाज को टैक्स के रूप में वसूला जाता था.
More Related News