![IMD Update: अगले महीने भारी बारिश और ठंड का पूर्वानुमान, La Nina Effect हो सकती है वजह](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/09/893613-weather-news.jpg)
IMD Update: अगले महीने भारी बारिश और ठंड का पूर्वानुमान, La Nina Effect हो सकती है वजह
Zee News
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस बार बारिश के सीजन में सर्दियों का अहसास हो सकता है. देश में बन रही ला नीना (La Nina) की स्थितियों को इसकी वजह बताया गया है. इसलिए सावन के बाद भादों यानी सितंबर में ठंड पड़ने का अनुमान लगाया गया है.
नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले महीनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग के मुताबिक देश में सितंबर के महीने में भी इसी तरह भारी बारिश हो सकती है. वहीं सामान्य से ज्यादा बारिश के बाद जल्द ही कड़ाके की सर्दी भी पड़ सकती है. मौसम विज्ञानियों ने इसी के साथ देश में 'ला नीना' (La Nina) की स्थिति बनने की संभावना जताई है. आईएमडी ने पिछले महीने भी ऐसे संकेत दिए थे. दरअसल देश में पिछले साल ला नीना की स्थिति अगस्त-सितंबर 2020 से अप्रैल 2021 तक बनी थी. उस समय भी देश में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई थी. इन्हीं हालातों के चलते सर्दियां भी समय से पहले यानी कुछ जल्दी पड़ने लगी थी. इसी के साथ पिछले साल सामान्य से ज्यादा सर्दी पड़ी थी.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.