
IMD Update: अगले महीने भारी बारिश और ठंड का पूर्वानुमान, La Nina Effect हो सकती है वजह
Zee News
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस बार बारिश के सीजन में सर्दियों का अहसास हो सकता है. देश में बन रही ला नीना (La Nina) की स्थितियों को इसकी वजह बताया गया है. इसलिए सावन के बाद भादों यानी सितंबर में ठंड पड़ने का अनुमान लगाया गया है.
नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले महीनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग के मुताबिक देश में सितंबर के महीने में भी इसी तरह भारी बारिश हो सकती है. वहीं सामान्य से ज्यादा बारिश के बाद जल्द ही कड़ाके की सर्दी भी पड़ सकती है. मौसम विज्ञानियों ने इसी के साथ देश में 'ला नीना' (La Nina) की स्थिति बनने की संभावना जताई है. आईएमडी ने पिछले महीने भी ऐसे संकेत दिए थे. दरअसल देश में पिछले साल ला नीना की स्थिति अगस्त-सितंबर 2020 से अप्रैल 2021 तक बनी थी. उस समय भी देश में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई थी. इन्हीं हालातों के चलते सर्दियां भी समय से पहले यानी कुछ जल्दी पड़ने लगी थी. इसी के साथ पिछले साल सामान्य से ज्यादा सर्दी पड़ी थी.More Related News