
IMD Alert: मंगलवार को गरज के साथ इन राज्यों में होगी तेज बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
Zee News
IMD ने मंगलवार को कई राज्यों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर उत्तर भारत के कई राज्यों में जोरदार आवाज के साथ बादल गरजने और मूसलाधार बारिश होने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं.
नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को भारी बारिश (Raining) हो सकती है. इसी के चलते भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी करके भारी वर्षा की चेतावनी दी है. IMD के अनुसार, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) और गुजरात, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र और असम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि विभाग मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए गंभीरता के आधार पर चार रंगों- हरे, पीले, नारंगी और लाल की चेतावनी जारी करता है. इसमें हरे रंग की चेतावनी सबसे हल्की और लाल सबसे गंभीर स्तर की चेतावनी होती है.More Related News