
IIT Bombay ने खोजी वायु प्रदूषण से लड़ने की तकनीक, यूं अलग होंगी नुकसानदायक गैस
Zee News
IIT बॉम्बे के छात्रों और प्रोफेसरों की एक टीम ने हवा से कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य हानिकारक गैसों को स्थायी रूप से अलग करने का एक तरीका विकसित किया है.
नई दिल्ली: इस वक्त दिल्ली, मुंबई, नोएडा, गाजियाबाद समेत देश के कई शहर भयानक वायु प्रदूषण से जूझ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट, सरकार और आम लोग सभी ये सोच रहे हैं कि यह प्रदूषण कम कैसे होगा. इसी बीच आईआईटी बॉम्बे के छात्रों की एक खोज ने नई उम्मीदें जगाई हैं. इस खोज के लिए आईआईटी बॉम्बे को एक पुरस्कार भी मिला है.
क्या है यह नई प्रक्रिया दरअसल IIT बॉम्बे के छात्रों और प्रोफेसरों की एक टीम ने हवा से कार्बन डाइऑक्साइड और हानिकारक गैसों को हटाने के लिए एक नई प्रक्रिया की खोज की है. पृथ्वी विज्ञान विभाग के प्रोफेसर विक्रम विशाल ने बताया, नई खोजी गई प्रक्रिया में, उत्सर्जित गैसों को वातावरण से स्थायी रूप से हटा दिया जाता है. इसमें उद्योगों से निकलने वाली कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को शोषित किया जाता है और उसे उपयोगी लवण (कार्बोनेट साल्ट) में परिवर्तित कर दिया जाता है. इस साल्ट का फिर से उपयोग संभव है.