![IIT BHU में गन पॉइंट पर कपड़े उतरवाए, जबरन Kiss किया, Video बनाकर ले गए...कैंपस बंद!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/11/02/2407633-bhu.jpg)
IIT BHU में गन पॉइंट पर कपड़े उतरवाए, जबरन Kiss किया, Video बनाकर ले गए...कैंपस बंद!
Zee News
IIT BHU Girl Molestation: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के साथ बंदूक की नोक पर अश्लील हरकत करने की घटना सामने आई है. इसके विरोध में हजारों छात्र धरने पर बैठ गए हैं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
नई दिल्ली: IIT BHU Girl Molestation: काशी हिंदू विश्वविद्यालय आईआईटी (IIT BHU) में छेड़खानी का एक शर्समसार कर देने वाला मामला सामने आया है. आधी रात को कुछ बदमाशों ने गन पॉइंट पर एक छात्रा के कपड़े उतरवाए और उसके साथ छेड़खानी की. गुरूवार सुबह मामला इतना गरमा गया कि हजारों छात्र इसके विरोध में उतर आए और कैंपस को बंद करना पड़ा.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.