
IIT BHU ने शेल इको मैराथन में हासिल किया पहला स्थान, मिला 8250 यूएस डॉलर का पुरस्कार
Zee News
टीम एवरेरा के मेंटर डॉ. अमितेश कुमार ने बताया कि टीम एवरेरा अब गतिशीलता के भविष्य के लिए सक्रिय रूप से योजना बना रही है और उसने एक स्वायत्त वाहन विकसित करने का निर्णय लिया है.
वाराणसी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) की एक ऑटोमोबाइल रिसर्च टीम एवरेरा ने शेल इको-मैराथन 2021 में पहला स्थान प्राप्त कर संस्थान सहित देश का नाम रोशन किया है. टीम एवरेरा ने दुनिया भर के 50 देशों की 235 टीमों के बीच शेल इको-मैराथन ग्लोबल लीग 2021 सीजन में पहला स्थान हासिल किया. शेल ने टीम एवरेरा को 8250 यूएस डॉलर की राशि मिली है. इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने टीम को बधाई दी. टीम एवरेरा के मेंटर और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमितेश कुमार ने बताया कि शेल इको-मैराथन विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अनुसंधान, विकास, रचनात्मकता और तकनीकी कौशल में छात्र टीमों का परीक्षण करने के लिए एक वार्षिक कार्यक्रम है. टीम एवरेरा ने वर्चुअल तकनीकी निरीक्षण में भी पहला स्थान हासिल किया, जिससे यह साबित हुआ कि उसका शहरी-अवधारणा वाहन ऑटोमोटिव उद्योग मानकों के अनुरूप है.More Related News