
IIT मद्रास कैंपस में मिला गेस्ट लेक्चरर का शव, पुलिस को आत्महत्या का शक
Zee News
आईआईटी मद्रास (IIT Madras) कैंपस के अंदर में गेस्ट लेक्चरर की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई है, जो इस साल अप्रैल में संस्थान से प्रोजेक्ट एसोसिएट और गेस्ट लेक्चरर के तौर पर जुड़े थे.
चेन्नई: आईआईटी मद्रास (IIT Madras) कैंपस के अंदर में एक गेस्ट लेक्चरर की लाश मिली है. चेन्नई पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृत लेक्चरर की पहचान उन्नीकृष्णन नैयर के रूप में हुई है, जिन्होंने इस साल अप्रैल में बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी और इसके बाद आईआईटी मद्रास में प्रोजेक्ट एसोसिएट और गेस्ट लेक्चरर के तौर पर जुड़े थे. आईआईटी मद्रास (IIT Madras) कैंपस में शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रोयापेट्टाह के सरकारी अस्पताल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक स्पॉट पर कोई संदेहजन वस्तु नहीं मिली है. अब आगे की कार्रवाई के लिए वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.More Related News