MoreBack to News Headlines

IDA: बाढ़ से पानी-पानी हुआ सुपरपावर अमेरिका, न्यूयॉर्क से न्यूजर्सी तक ऐसे हैं हालात
Zee News
न्यूजर्सी के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) की तस्वीरों को देख कर कोई भी उसे Amusement Park समझने की गलती कर सकता है. रनवे पर इतना पानी था कि वहां खड़ी गाड़ियां तैरती नजर आईं. अमेरिका में अब तक इस बाढ़ और तूफ़ान से 50 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
नई दिल्ली: दो दिन पहले आपने दिल्ली की वो तस्वीरें देखी होंगी जिनमें सड़कों पर झरने बह रहे थे और नाव चल रही थीं. इसके बाद अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) में भी उससे भी भयानक मंजर दिखा कि उसे देखने वाले यकीनन दिल्ली की बाढ़ भूल गए होंगे. न्यूयॉर्क सिटी का हाल देख दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) जरूर खुश हुए होंगे. शहर का आलम ये है फिलहाल वहां रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं. वाटर स्पोर्ट्स का एडवेंचर का आनंद ले सकते हैं, मेट्रो स्टेशन में झरने देख सकते हैं और ऐसे फ्लाईओवर भी पहली बार देख सकते हैं, जिन्होंने शायद शर्मिंदा होकर जल समाधि ले ली है. ये हाल उस न्यूयॉर्क का है जहां 10 लाख से ज़्यादा ऊंची और आलीशान इमारते हैं और जहां हमारे देश के कई लोग कम से कम एक बार जाने का सपना जरूर देखते हैं. हमें लगता है कि हमारे शहर और राज्य में बहुत कमियां हैं, लेकिन इस सच्चाई को आपको भी स्वीकार करना होगा कि कैसे न्यूयॉर्क के एक मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर इतना पानी भर गया कि वहां ट्रेन की जगह नाव चलाई जा सकती है. इसी मेट्रो स्टेशन में आप सीढ़ियों पर झरना बहते हुए भी देख सकते हैं.More Related News