
ICMR प्रमुख ने किया चौंकाने वाला दावा, Covaxin से ज्यादा एंटीबॉडी बनाती है Covishield की पहली डोज
Zee News
देशभर में फिलहाल 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोवैक्सीन (Covaxin) और कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन लगाई जा रही है, हालांकि इस बीच लगातार चर्चा हो रही है कि इनमें से कौन सा टीका ज्यादा कारगर है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है. देशभर में फिलहाल 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोवैक्सीन (Covaxin) और कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन लगाई जा रही है, हालांकि इस बीच लगातार चर्चा हो रही है कि इनमें से कौन सा टीका ज्यादा कारगर है. अब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) प्रमुख डॉ. बलराम भार्गव (Dr Balram Bhargava) ने कोवैक्सीन (Covaxin) और कोविशील्ड (Covishield) द्वारा बनने वाली एंटीबॉडी (Antibody) को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा, 'कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद कोवैक्सीन की पहली डोज के मुकाबले ज्यादा एंटीबॉडी बनती है.'More Related News