
ICC WTC Final 2021: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, मोहम्मद सिराज को नहीं मिली जगह
Zee News
ICC WTC Final 2021: बल्लेबाजी में वही चेहरे हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेले थे. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपन करेंगे. फिर चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत का नाम है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ कल से यानि 18 से 22 जून तक World Test Championship में सामना करने वाली है. इस मैच के लिए दोनों टीमें एकदम तैयार हैं. इसी बीच कल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली 11 सदस्य भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. NEWS टीम में सभी आजमाए हुए चेहरों पर ही दांव लगाया गया है. टीम छह बल्लेबाजों और पांच गेंदबाजों के साथ फाइनल में उतरेगी. भारत की प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन (R Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रूप में दो स्पिनर लिए गए हैं. साथ ही तेज गेंदबाजी का जिम्मा इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के पास होगा. पहले मोहम्मद सिराज को लेने की बात चल रही थी. लेकिन मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिल सकी. Here's 's Playing XI for the FinalMore Related News