ICC World Test Championship: साउथ अफ्रीका से मैच हारने के बाद टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान, WTC के प्वाइंट कटे... मैच फीस कटी, जानें वजह
AajTak
India docked crucial World Test Championship points: टीम इंडिया को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, वहीं टीम इंडिया को इस मैच में स्लोओवर रेट की वजह से जुर्माना भी लगाया गया है.
India docked crucial World Test Championship points: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में रोहित ब्रिगेड को 1 पारी और 32 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन (28 दिसंबर) को सरेंडर कर दिया. मैच हारने के बाद अब टीम इंडिया को बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ा है.
टीम इंडिया सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में स्लोओवर रेट की वजह से जुर्माना लगाया गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में दो ओवर कम फेंकने के कारण रोहित शर्मा की टीम से दो महत्वपूर्ण आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक काट लिए गए है.
इसके अलावा उन पर मैच फीस का 10% जुर्माना भी लगाया गया है. एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भारत को लक्ष्य से दो ओवर पीछे रहने के बाद यह सजा सुनाई.
🚨 JUST IN: India have been penalised for slow over rate during the first #WTC25 Test against South Africa. Details ⬇️https://t.co/dSqixki92Z
ICC कोड ऑफ कंडक्ट के तहत सजा
आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के अनुसार टीम इंडिया पर यह जुर्माना लगाया गया. जो न्यूनतम ओवर-रेट (मिनिमम ओवर-रेट) से संबंधित है. इसमें खिलाड़ियों को तय समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने वाले प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 5% जुर्माना लगाया जाता है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.