ICC T20 World Cup Prize Money: पैसा ही पैसा! मालामाल करेगा टी-20 वर्ल्डकप, आईसीसी ने किया प्राइज मनी का ऐलान
AajTak
टी-20 वर्ल्डकप 2022 के लिए आईसीसी द्वारा प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया. वर्ल्डकप जीतने वाली और हारने वाली टीम पर करोड़ों रुपये की बरसात होनी तय है, साथ ही इस वर्ल्डकप में जो भी टीमें हिस्सा लेंगी उन्हें भी कुछ ना कुछ राशि दी जाएगी.
टी-20 वर्ल्डकप 2022 के लिए प्राइज़ मनी का ऐलान हो चुका है. 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्डकप में हिस्सा लेने वाली टीमों पर जमकर पैसों की बरसात होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस महाइवेंट के लिए शुक्रवार को आईसीसी द्वारा प्राइज़ मनी का ऐलान किया गया. आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2022 जीतने वाली टीम को करीब 13 करोड़ रुपये मिलेंगे. आईसीसी द्वारा ऐलान किया गया है कि विजेता टीम को कुल 1.6 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे, जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को इसकी आधी राशि मिलेगी. टी-20 वर्ल्डकप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, एक प्रकार से हर टीम को आईसीसी की तरफ से कुछ ना कुछ राशि दी जाएगी, जिसका ऐलान कर दिया गया है.
क्लिक करें: टी-20 वर्ल्डकप से जुड़ी पूरी जानकारी, कब-कहां होंगे मैच, कैसे देख पाएंगे, जानें सबकुछ किस टीम को कैसे मिलेंगे पैसे? टी-20 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर, रनर-अप टीम को 8 लाख मिलियन डॉलर मिलेंगे. जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों को 4-4 लाख डॉलर दिए जाएंगे. टी-20 वर्ल्डकप के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर की प्राइज़ मनी तय की गई है, जो सभी 16 टीमों में अलग-अलग प्रकार से बांटी जाएगी. सुपर-12 स्टेज में कुल 12 टीमें खेलेंगी, इनमें से 4 टीमें सेमीफाइनल स्टेज में जाएंगी. जो 8 टीमें इस स्टेज से बाहर हो जाएंगी, उनको भी आईसीसी द्वारा ईनाम दिया जाएगा. इन टीमों को 70 हज़ार डॉलर दिया जाएगा, पिछले टी-20 वर्ल्डकप में यह राशि 40 हज़ार डॉलर थी.
The prize pot for the 2022 #T20WorldCup in Australia has been revealed 👀 Full details 👇https://t.co/Vl507PynsJ
जो चार टीमें पहले राउंड से ही बाहर हो जाएंगी, उन्हें 40 हज़ार डॉलर दिए जाएंगे. जबकि पहले राउंड में जीत पर भी 40 हज़ार डॉलर की राशि मिलेगी. इस राउंड में कुल 12 मैच खेले जाएंगे, इस दौरान आईसीसी द्वारा कुल 4.8 लाख डॉलर बांटे जाएंगे. आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप की सुपर-12 स्टेज में से 8 टीमों की जगह तो तय है. जिसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका हैं. बाकी 8 टीमों को पहला राउंड खेलना होगा, जिसमें नामीबिया, श्रीलंका, नीदरलैंड्स, यूएई, वेस्टइंडीज़, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और जिम्बाब्वे हैं. इन 8 में से चार टीमें सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करेंगी. टी-20 वर्ल्डकप में किसको मिलेगी कितनी राशि? (भारतीय रुपयानुसार) • विजेता: करीब 13 करोड़ रुपये • रनर्स अप: 6.52 करोड़ रुपये • सेमीफाइनल: 3.26 करोड़ रुपये • सुपर-12 में जीत: 32 लाख रुपये • सुपर-12 से बाहर होने वाली टीम: 57 लाख रुपये • पहले राउंड में जीत: 32 लाख रुपये • पहले राउंड से बाहर होने पर: 32 लाख रुपये
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.