
I2U2 समिट: कल मिलेंगे PM मोदी-बाइडन, जानें क्या होगा बैठक का टॉप एजेंडा
Zee News
नई दिल्ली. I2U2 ग्रुप की पहली समिट में 14 जुलाई को भारत, इजरायल, अमेरिका और यूएई के नेता वर्चुअली आमने-सामने होंगे. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, यूएई के राष्ट्रपति जायद अल नाहयान, इजरायली प्रधानमंत्री येर लापिद बैठक करेंगे.
नई दिल्ली. I2U2 ग्रुप की पहली समिट में 14 जुलाई को भारत, इजरायल, अमेरिका और यूएई के नेता वर्चुअली आमने-सामने होंगे. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, यूएई के राष्ट्रपति जायद अल नाहयान, इजरायली प्रधानमंत्री येर लापिद बैठक करेंगे. हालांकि इससे पहले I2U2 ग्रुप के नेताओं की एक बैठक अक्टूबर 2021 में भी हो चुकी है. तब उसमें भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हुए थे. अब पहली बार सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष मुलाकात कर रहे हैं.
पश्चिम एशिया का क्वाड