
Husband killed wife: चिप्स को लेकर हुआ था झगड़ा, पत्नी को काटकर कूड़े में फेंक आया बॉडी
Zee News
पती ने पहले पत्नी की हत्या की फिर शव को टुकड़े कर उन्हें पार्क में फेंक आया. हत्यारे ने इसके लिए 8 पैकेट का इस्तेमाल किया जिनसे बाद में इस हत्या का खुलासा भी हो सका.
नई दिल्ली: एक दरिंदे ने अपने पत्नी की हत्या कर उसके टुकड़े किए और फिर इन्हें कूड़े के बैग में डाल कर पार्क में फेंक आया. ऐसी बेरहमी उसने सिर्फ चिप्स को लेकर हुए मामूली से झगड़े के बाद दिखाई है. अब कोर्ट से उसके लिए सजा का इंतजार है. यह घटना मैनचेस्टर के स्टॉकपोर्ट की है. द मिरर में प्रकाशित खबर के मुताबिक आरोपी का नाम थॉमस है. वह अपनी पत्नी वॉन के शव के टुकड़े कर पार्क में फेंक आया था. इसके लिए उसने कूड़ा भरने वाले 8 पैकेट का इस्तेमाल किया जिनसे बाद में इस हत्या का खुलासा भी हो सका.More Related News