
Humanity First: गुजरात की इस मस्जिद में हो रहा है कोरोना मरीज़ों का इलाज, हर तरफ हो रही है तारीफ
Zee News
Coronavirus in vadodara: ऐसे हालात में जब भारत में कोरोना के मरीजों की तादाद में आए दिन इज़ाफा हो रहा है, वडोदरा की ये मस्जिद उम्मीद की किरन और जिंदगी की अलामत बन चुकी है.
वडोदरा: गुजरात के वडोदरा की एक मस्जिद को कोविड-19 सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. अभी इस मस्जिद में 50 मरीजों के रहने की जगह है. वो मरीज जो ज़िंदगी की जंग लड़ रहे हैं, उन्हें यहां बेहतर सहूलियात पहुंचाई जा रही हैं और उनकी सेहत का खास ख्याल रखा जा रहा है. ऐसे हालात में जब भारत में कोरोना के मरीजों की तादाद में आए दिन इज़ाफा हो रहा है, वडोदरा की ये मस्जिद उम्मीद की किरन और जिंदगी की अलामत बन चुकी है.More Related News