
Honey Singh के करोड़ों के फ्लैट के बीच खड़ी हो सकती है दीवार, जानिये कोर्ट में आज क्या हुआ
Zee News
तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) ने सख्त लहजे में कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. अगली सुनवाई 3 सितंबर को साढ़े 12.30 बजे होगी जिसमें हनी सिंह को (Honey Singh) को हर हाल में पेश होना होगा.
नई दिल्ली: सिंगर हनी सिंह (Honey Singh) के खिलाफ दर्ज घरेलू हिंसा के मामले में तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई हुई. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने हनी सिंह को कोर्ट में हाजिर होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया था. हालांकि आज भी 'यो यो' कोर्ट नहीं पहुंचे वहीं उनकी पत्नी शालिनी तलवार सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहीं. सुनवाई के दौरान हनी सिंह के वकील ने कोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किल तेज बुखार की वजह से हाजिर होने की स्थिति में नहीं है. इसलिए मामले में अगली तारीख दी जाये. इसके बाद अदालत ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा, 'आप कोर्ट का वक्त बर्बाद कर रहे हैं. अभी तक हनी सिंह की इनकम (Income) को लेकर एफिडेविड भी नहीं दिया है. हनी सिंह कहां रहते हैं, उनके पास कितनी प्रॉपर्टी है इसकी पूरी जानकारी अदालत के संज्ञान में होनी चाहिये.'More Related News