
Homo Sexual रिलेशन के लिए दबाव बना रहा था Facebook फ्रेंड, युवक ने पत्थर से कुचल कर दिया Murder
Zee News
होमो सेक्सुअल (Homo Sexual) रिलेशनशिप का दबाव बनाने पर एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. दोनों की दोस्ती 2 साल पहले फेसबुक (Facebook) के जरिए हुई थी.
नई दिल्ली: फेसबुक से शुरू हुई दो युवकों की दोस्ती मर्डर पर जाकर खत्म हो गई. आरोप है कि फेसबुक (Facebook) फ्रेंड Homo Sexual रिलेशन के लिए दबाव बना रहा था. जिससे परेशान दूसरे युवक से पत्थर से कुचल करके उसका मर्डर (Murder) कर दिया. पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह करीब 5 बजे पुलिस मयूर विहार (Mayur Vihar) इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस की टीम को एक लड़का आता हुआ दिखाई दिया. उसके कपड़े खून से सने थे. शक होने पर पुलिस ने उस युवक को रोक लिया और कपड़ों पर लगे खून के बारे में पूछा. युवक ने बताया कि उसने अपने दोस्त भरत की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी है और वो थाने में सरेंडर करने जा रहा है. इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.More Related News