
Holi 2021: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन राज्यों में Holi Celebrations पर लगे प्रतिबंध, यहां जानिए पूरी लिस्ट
Zee News
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने होली समेत आने वाले सभी त्योहारों पर पब्लिक सेलिब्रेशन (Holi Celebrations) किए जाने पर बैन लगा दिया है. सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे घरों में रहकर पर्वो मनाएं और अपने साथ ही दूसरे लोगों को भी इस संकट से बचाएं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभिन्न प्रदेश सरकारों ने होली (Holi Celebrations) समेत कई त्योहारों में सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध (Ban) लगा दिया गया है. लोगों से अपील की गई है कि वे त्योहारों को अपने घरों पर ही मनाएं और अनावश्यक बाहर निकलने से परहेज करें. बता दें कि देश में लगातार 16वें दिन कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है. देश में शुक्रवार को कोरोना के 59 हजार 118 नए मामले रिकॉर्ड किए गए. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 257 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 60 हजार 949 हो गया है.More Related News