
Holi से पहले Indian Railways ने रद्द की ये ट्रेनें, इन गाड़ियों के रूट्स को किया डायवर्ट
Zee News
पश्चिम रेलवे ने ट्वीट करते हुए बताया कि रेलवे लाइन की इंटरलॉकिंग से संबंधित कार्य के चलते कई गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट किए जा रहे हैं. जबकि लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है.
नई दिल्ली: रंगों का त्योहार होली (Holi) नजदीक आ रहा है. ऐसे में जहां भारतीय रेलवे (Indian Railways) लोगों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कई गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट (Train Roots Divert) किए जा रहे हैं. In connection to Non Interlocking work on Dhrangadhra-Samakhiali section of Ahmedabad division of Western Rly, some long distance trains originating or terminating over WR, will remain cancelled or diverted or short terminated. पश्चिम रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया, 'अहमदाबाद डिवीजन के ध्रांगध्रा-सामाखियाली खंड पर रेलवे लाइन की इंटरलॉकिंग से संबंधित कार्य के चलते कई गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट किए जा रहे हैं. जबकि इस रूट पर चलने वाली लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.'More Related News