
History of 4th September: क्या कहता है 4 सितंबर का इतिहास, जानिए इस तारीख को घटी प्रमुख घटनाएं
Zee News
History of 4th September: समुद्र में डूबे टाइटैनिक जहाज की पहली तस्वीरें इसके डूबने के 73 बरस बाद 4 सितंबर 1985 को पहली बार सामने आईं. इतिहास की शांतिकाल की सबसे बड़ी समुद्री आपदाओं में से एक इस घटना में 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
नई दिल्लीः History of 4th September: ऐतिहासिक तौर पर और कई घटनाओं के लिए 4 सितंबर की तारीख बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस दिन ऐसी कई घटनाएं हुईं जिन्होंने देश-दुनिया को बदलकर रख दिया. इस तारीख के नाम पर क्या-क्या है दर्ज, डालते हैं एक नजर- टाइटैनिक की तस्वीरें सामने आईं दुनिया का सबसे बड़ा, वाष्प आधारित यात्री जहाज टाइटैनिक, इंग्लैंड के साउथहैंप्टन से अपनी प्रथम यात्रा पर, 10 अप्रैल 1912 को रवाना हुआ और कभी अपनी मंजिल पर नहीं पहुंचा. दुनिया का सबसे सुरक्षित और कभी न डूबने वाला बताया गया यह जहाज चार दिन की यात्रा के बाद, 14 अप्रैल 1912 को एक हिमशिला से टकरा कर डूब गया था.More Related News